बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रूपये
सोहावल ।एसएसपी अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों वांछित अभियुक्तों वाहन/अवैध शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 5 फरवरी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसएचओ मनोज कुमार सिंह हमराही अवधेश सिंह यादव राम विलास यादव एस आई अमर कुमार चौरसिया मय हमराही संदीप कुमार अजीत सिंह मिलन यादव के देखभाल क्षेत्र ,तलाश अपराधी,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन ,रोकथाम जुर्म जरायम व अवैध शराब तस्कर की गिरफ्तारी में तथा संयुक्त टीम आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह नीरजा सिंह संजय कुमार पाण्डेय आलोक कुमार पाण्डेय सुनील कुमार प्रमिला रावत अमित चौधरी विजय कुमार गौतम आदि के साथ रवाना थे कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ट्रक नं0 आर जे-09 -जी ए-4656 पर अवैध शराब लदी लखनऊ से फैजाबाद की तरफ आ रही है।इस सूचना पर एस एच ओ रौनाही मय हमराही फोर्स मय हमराही आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह के साथ ग्राम सरयूपुर मोड़ नेशनल हाईवे लखनऊ फैजाबाद के पास उक्त गाड़ी को रोकवाकर तालाशी ली गयी तो उसमें दो ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब कुल 458 पेटी (रायल स्टेग व इम्पीरियल ब्लू) की 1608 बोतल 750 एम एल 3096 बोतल 375 एम एल 9360 बोतल 180 एम एल बरामद हुई।जिसकी कीमत करीब 4000000 रुपये है।वाहन चालक कुहरे का लाभ उठाकर भाग गया।इस सम्बन्ध में थाना रौनाही में 42/19 धारा 63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है।