Breaking News

पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का किया गया स्वागत

रमज़ान के दौरान अयोध्या में दंगा भडकाने की साजिश को नाकाम करने पर किया गया अभिनन्दन

अयोध्या। रमज़ान के दौरान अयोध्या में एक साजिश के तहत शहर की मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक सामग्री फेंककर दंगे भड़काने के प्रयास को जिस तरह पुलिस व प्रशासन द्वारा अपनी तत्परता व निष्पक्षता दिखाते हुए नाकाम किया गया और योगी सरकार की उत्तर प्रदेश में कानून का शासन लागू करने के दावों के अनुरूप कार्यप्रणाली दिखलाई गयी उससे अभिभूत जिला अयोध्या की मरकज़ी जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और शहर इमाम द्वारा अयोध्या के कमिश्नर नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक के०पी० सिंह, जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय को गुलदस्ते भेंट कर व शाल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

इंतजामिया कमेटी के आग्रह पर चारों अधिकारी आज शाम टाटशाह मस्जिद पहुॅचे, जहाँ यह अभिनन्दन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए शहर इमाम ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार के इन अधिकारियों ने दंगा भड़काने की साजिश कर रहे लोगों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्यवाही की है, उससे न केवल अयोध्या की जनता में शासन पर विश्वास मजबूत हुआ है, बल्कि इसका सन्देश पूरे प्रदेश में गया है। अधिकारियों द्वारा जिस तत्परता से घटना के बाद सारी कार्यवाही को अंजाम दिया गया, वह काबिले तारीफ है। इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद सुलतान अशरफ, जो कि अम्बेडकर नगर की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर किछौछा दरगाह के गद्दी नशीन भी हैं, ने भी अधिकारियों की कानून के प्रति प्रतिबद्धता और निष्पक्षता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर बोलते हुए मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि जो कोई भी कानून तोड़ेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा, भले ही वह कोई भी क्यों न हो।

घटना के दिन ही उन्होंने इंतज़ामिया कमेटी को आश्वस्त किया था कि घटना के दोषी बहुत जल्दी पकड़े जायेंगे और अयोध्या पुलिस ने शाम को ही साजिशकर्ताओं का पता लगा लिया और अगले दिन सभी दोषियों की गिरफ्तारी कर प्रेस कांफ्रेन्स में इसका पूरा खुलासा कर दिया था। उन्होंने शहर ईमाम से अपेक्षा की कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को उतरवाने में एवं सड़कों पर किसी तरह का आयोजन न होने देने के प्रशासन के कार्य में वे सहयोग करें, जिससे अयोध्या जी का संदेश पूरे देश में जाये कि यहाँ की जनता नियमों व कानून का पालन करने वाली है। पुलिस महानिरीक्षक श्री के०पी० सिंह ने कहा कि जिस प्रकार शान्ति से बिना किसी विवाद के उत्तर प्रदेश में हजारों धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटे हैं, वह पूरे देश में एक मिसाल बन गयी है।

सभी को चाहिए कि वह पुलिस प्रशासन को नियम कानून का पालन कराने में सहयोग करें। जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने इंतजामिया कमेटी से जुड़े लोगों की इस घटना के बाद संयम बरतने की तारीफ की और कहा कि आगे भी प्रशासन इस प्रकार की चुनौतियों से बखूबी निपटेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय ने ईद की बधाई देते हुए शान्ति एवं सौहार्द का सन्देश देते हुए कहा कि आजकल लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। ऐसी कोशिश करने वालों के मंसूबे सफल नहीं होने देने हैं, उन्होनें सभी धर्मगुरूओं से अपील किया कि किसी भी तकरीर में कोई ऐसी बात न कही जाये, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुॅचे या शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मर्कजी जामा मस्जिद कमेटी सैय्यद सुल्तान अशरफ, उपाध्यक्ष मो० कमर राईन, मुफ्ती समसुल समर अलीमी इमाम जामा मस्जिद टाटशाह, नायब इमाम मो० फैसल साहब, सदस्य मो० मैनुद्दीन, मो० निजाम खान, मो० जमाल खान एवं प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण व अन्य सम्मानित आमजन उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  गोमती नदी में छोड़े गए 50 हजार मछलियों के बीज

About Next Khabar Team

Check Also

मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ

-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.