अयोध्या। अन्ततः दुषकर्म का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इनायतनगर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रभात नगर तिराहे से दुषकर्म के आरोपी अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम ढेमा वैश्य को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया। पूराकलन्दर थाना पर जगलाल चैहान की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 383/19 आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत अजय कुमार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता के 164 सीआरपीसी बयान के आधार पर अभियोग में आईपीसी की धारा 363 की घटोत्तरी और 376 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर सक्षम न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में इनायतनगर थानाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, एसआई गजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षीगण कमलेश चैहान, विकास मिश्रा, धर्मवीर यादव शामिल थे।
4