अयोध्या। अन्ततः दुषकर्म का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इनायतनगर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रभात नगर तिराहे से दुषकर्म के आरोपी अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम ढेमा वैश्य को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया। पूराकलन्दर थाना पर जगलाल चैहान की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 383/19 आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत अजय कुमार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता के 164 सीआरपीसी बयान के आधार पर अभियोग में आईपीसी की धारा 363 की घटोत्तरी और 376 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर सक्षम न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में इनायतनगर थानाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, एसआई गजेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षीगण कमलेश चैहान, विकास मिश्रा, धर्मवीर यादव शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice InayatNagarPolice दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …
147 Comments