टेण्डर प्रक्रिया का हुआ समापन
अयोध्या। जगदीशपुर फैजाबाद फोरलेन मार्ग को लेकर टेण्डर प्रक्रिया समाप्त हो गयी। पीएनसी इन्फ्राटेक कम्पनी को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। सांसद लल्लू सिंह की मांग पर 21 दिसम्बर 2016 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सड़क का शिलान्यास जनपद में समारोहपूर्वक किया था। सड़क निर्माण की प्रक्रिया में जमीन का मुआवजा प्रदान करने व पेड़ काटने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस 60 किलोमीटर लम्बी सड़क की लागत 1051.50 करोड़ रुपये आयेगी। जमीन के मुआवजे, बिजली की लाईन, पेड़ कटान के लिए 300 करोड़ रुपये अलग से प्रदान किये जायेंगे। केन्द्र व प्रदेश सरकार सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। गांवो को मुख्यमार्गो से जोड़ जा रहा है। सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार लगातार योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान कर रही है।
उन्होने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए अरबों रुपये की परियोजनाएं सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है। यहां विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है। विदेश सैलानियों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। अयोध्या को उसकी महिम व गरिमा के अनुरुप विकसित किया जा रहा है।