अयोध्या। करोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है कोरोना का कहर चारों तरफ खतरनाक तरीके से फैला हुआ है। संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर कोरोना से लड़ाई लड़ना है। आज शासन-प्रशासन समाजसेवी गरीब असहाय की मदद कर रहे हैं। आज देश के हालात ऐसे हैं कि हर इंसान को आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद करना है , तभी इस संकट की घड़ी से हम सब निकल पायेगे और जीवन पहले जैसा सबका अच्छा हो जाएगा। हम सबको आगे आकर गरीब व असहाय लोगों की मदद करना है व अनिवार्य रूप से सभी को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करना है। उक्त बातें पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख महाप्रबंधक रतन सिंह रोहिल ने एसएसपी आशीष कुमार तिवारी को उनके कार्यालय में उनकी टीम के वितरण के लिए मास्क व सैनिटाइजर देते समय कही। गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरोना महामारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में पंजाब नेशनल बैंक ने घ्51000 की धनराशि दे चुका है साथ ही गरीबों व असहाय को खाद्य सामग्री भी समय समय से वितरित किया है। इस अवसर पर मंडल प्रमुख के अतिरिक्त श्री चित्त रंजन दास, उप मंडल प्रमुख, श्री ए पी मिश्रा एवं श्री हरजीत सिंह भुल्लर, मुख्य प्रबंधक, डॉ. मुकेश कुमार दुबे ,वरिष्ठ प्रबंधक एवं अशोक पाण्डेय, उप प्रबंधक मौजूद रहें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी ने एसएसपी को दिया मास्क व सैनेटाइजर
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …