अयोध्या में पीएम मोदी 15700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

– अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी


अयोध्या। 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यही नहीं श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा। पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी और भगवान श्रीराम की नगरी में विकास के नया युग का शुभारंभ होगा।

अयोध्या से मिलेगी जम्मू से लेकर कोयम्बटूर तक को बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं

  • अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण

  •  जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना

  •  कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास

  •  जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास

  •  एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड

  •  एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण

  •  एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन

  •  जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण

  •  मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण

  •  राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)

  •  भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)

  •  धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)

  •  राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

  •  एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क

  •  महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)

  •  सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क

  •  कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग

  •  सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट

  •  अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स

  •  बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु

  •  अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

    शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

     

  •  एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

  •  एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण

  •  ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना

  •  वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना

  •  नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन

  •  सीपेट केंद्र

  •  गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार

  •  राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा

  •  राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु

  • भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार

  •  4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

इसे भी पढ़े  7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya