The news is by your side.

आपसी भाईचारा जागृत करता है खेल: धर्मेंद्र सिंह

ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

भदरसा । खेल आपसी भाईचारा एवं सद्भाव को जागृत करता है जिससे समाज में समरसता बनती है। उक्त बातें ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा के तत्वाधान में आयोजित निजी डीएलएड (बीटीसी) के दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कोपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कही। वही प्रथम पाली का उद्घाटन डायट प्रवक्ता पूजा पाठक ने छात्र-छात्राओं को दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमे कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, कुश्ती, बैटमिंटल सहित अन्य खेलों के प्रतियोगिता हुई। इससे पहले इंस्टीट्यूटस के प्रबंधक पीएन सिंह, प्राचार्य डा संदीप सिंह, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इंजीनियर दीपक सिंह ने खेल प्रशिक्षक मुस्तफा अली सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अलावलपुर योगेश कुमार मिश्र, मुकेश प्रताप सिंह रिंकू, डा अविनाश सिंह, सत्यबहादुर सिंह, रमेश कुमार मिश्र, डा रामकरन वर्मा, डॉ प्रेम नाथ उपाध्याय आनंद सिंह, सीएम यादव, रामू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.