स्व. मित्रसेन यादव मेमोरियल राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अयोध्या। दो दिवसीय स्वर्गीय मित्रसेन यादव मेमोरियल राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। अण्डर-19 बालक वर्ग में डाभासेमर टीम ने अमेठी को, अण्डर-19 बालिका वर्ग में डाभासेमर कबड्डी एकेडमी ने लखनऊ टीम को व अण्डर-17 बालक वर्ग में डाभासेमर कबड्डी टीम ने टाइनी टाट्स हायर सेकेण्डरी अयोध्या को कड़ा टक्कर देकर हराया और स्व0 मित्रसेन यादव ट्राफी पर कब्जा किया। समापन अवसर के मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि रमाशरण अवस्थी को प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर और कैप व बैच लगाकर स्वागत किया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मिल्कीपुर के कल्याणपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज के मैदान में सम्पन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अवस्थी ने कहा कि खिलाड़ियों को पराजय से निराश नहीं होना चाहिए। खेल हमें यही सिखाता है कि जीत की ओर देखकर आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि स्व0 मित्रसेन यादव संघर्षशील नेता थे। वे गरीबों की सेवा व उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ते थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर इस तरह के खेलों का आयोजन होना चाहिए जिससे जो प्रतिभायें छुपी हुई है वह सामने आ सके। उन्होंने यह घोषणा की कि अगले वर्ष स्व0 मित्रसेन यादव के नाम पर दौड़, बैडमिन्टन व बालीवॉल प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में मौजूद जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने आयोजकों व खिलाड़ियों का आभार जताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का अयोजन होगा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री यादव ने मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व बैच और कैप पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता डाभासेमर कबड्डी टीम को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने अण्डर-19 बालक वर्ग टीम के कप्तान हिमांशु सिंह को 11000 रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। उप विजेता अमेठी कबड्डी टीम के कप्तान विवेक सिंह को 5100 रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। अण्डर-19 बालिका वर्ग में डाभासेमर कबड्डी एकेडमी की कप्तान मनीषा यादव को 5100 रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। उप विजेता लखनऊ कबड्डी टीम की कप्तान सुनीता यादव को 2100 रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया।
अण्डर-17 बालक वर्ग में विजेता डाभासेमर टीम के कप्तान प्रज्जवल मौर्या को 5100 रूपये का रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। उप विजेता टाइनी टाट्स हायर सेकेण्डरी अयोध्या टीम के कप्तान आर्य यादव को 2100 रूपये का रूपये का चेक व ट्राफी देकर तथा टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के आगरा, मथुरा, हाथरस, वाराणसी, जौनपुर, अंबेडकर नगर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोण्डा, बहराइच की भी टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर रेफरी व निर्णायक टीम को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें सरवरे आलम, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश प्रसाद शुक्ला, अनिल कुमार यादव, ओम शिव तिवारी, रवीन्द्र प्रताप सिंह, बदरे आलम थे। प्रतियोगिता की कमेन्ट्री सरवरे आलम ने की। प्रतियोगिता के संयोजक सपा युवा नेता आनन्द सिंह मिन्टू व आयोजक स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी एसोसिएशन के खेल सचिव रविंद्र कुमार थे। प्रतियोगिता का संचालन धर्मपाल यादव ने किया। इस मौके पर अनिल यादव बब्लू, अमृत लाल वर्मा, रामलल्लन कोरी, जय प्रकाश यादव, ब्रह्मानन्द यादव, सुरेश इंसान, उधव प्रसाद यादव, अंकुरसेन यादव, शशिकान्त तिवारी, स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, रामसिंह, हरिओम रावत, काली प्रसाद, अखिलेश यादव, आयूब खान, पिन्टू यादव, मोहम्मद जाबिर, रवीन्द्र यादव, राजेन्द्र रावत, पृथ्वीराज यादव, रामकुमार अवस्थी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।