भदरसा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप ने प्रदेश और जिले स्तर पर दबदबा बनाते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया मसौधा के रानी सती मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में गुरुवार को खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तो उनके चेहरे खिलखिला उठे । सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि लीगल प्रोबेशन ऑफीसर एसके शुक्ला, विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण अधिकारी श्रुति सिंह, जिला सामान्य में निधि श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य रामकृपाल चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया ।बताते चलें कि किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा की 12वीं की छात्रा सुधा भारती ने प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया था तो वहीं जिले स्तर पर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज के करण वर्मा 36 केजी भार प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया 34 केजी में शुभम यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 30 केजी में अमरेंद्र चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 32 केजी भार में अंश कौशल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 34 केजी में राम रंजन मिश्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था तथा वुशु प्रतियोगिता में जागृति शर्मा ने पहला स्थान बनाया था सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन को बढ़ाते हुए गुरुवार को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे
खिलाड़ियों को मिला सम्मान तो खिलखिला उठे चेहरे
18
previous post