अयोध्या। बेसिक विद्यालय के बच्चे भी अब स्काउटिंग में “गोल्डन ऐरो “ अवार्ड सरीखे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर सकेंगे। प्राथमिक विद्यालय जासरपुर में कक्षा 3, 4 व 5 के कब-बुलबुल को प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा प्रथम और द्वितीय चरण एवं कोमल पंख एवं रजत पंख का प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज रमाकांत मौर्य ने समारोह पूर्वक प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और इससे हम सफलता के चरमोत्कर्ष को प्राप्त कर सकते हैं। इसके पूर्व न्याय पंचायत समन्वयक नंदलाल पाल खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत बुके प्रदान कर किया।समारोह संचालन जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने किया। विद्यालय के कब अनुराग, सत्यम,सुंदरम और बुलबिल लक्ष्मी, शिवानी, रानी,महक को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्राप्त हुआ। समारोह में मोहम्मद शकील,राम कुमार यादव, हनुमान प्रसाद सिंह, राम सजीवन,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …