अयोध्या। गुप्तारघाट परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे। प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि पेड़ पौधों मे प्रदूषण की सभी समस्याओं का समाधान निहित है। विधायक वेद गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना चाहिए। आज का पौधरोपण आने वाली पीढ़ी के लिए खुशहाली लायेगा। मौजूदा वक्त में वातावरण में बड़े स्तर पर प्रदूषण फैल रहा है। इन विपरीत हालातों में सिर्फ हरियाली पृथ्वी पर किसी के जीवन का सुरक्षित रख पाने का एकमात्र सबसे सहज उपाय हो सकता है।
उन्होने कहा कि पौधरोपण हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों और सम्पूर्ण समाज के उज्जवल और सुरक्षित जीवन के लिए करना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी किसी की व्यक्तिगत नहीं सबकी होनी चाहिए और बिना किसी दबाव के। एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने कहा कि पौधें पर्यावरण के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर सिचाई विभाग सरयू खंड विभाग के अधीक्षण अभियंता संदीप खरे, अधिशाषी अभियंता जय सिंह, सहायक अभियंता मानवेन्द्र सिंह जूनियर, इंजीनियर जितेन्द्र प्रताप, प्रांत पर्यावरण प्रमुख ललित, मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय श्रीप्रकाश सिंह, अनिल, अनुज, यूसी सिंह, ऋषि, अलोपी शंकर मौजूद रहे।
5