हादसे के बाद बेसहारा हुए 6 छोटे-छोटे बच्चे
रूदौली। मवई थाना क्षेत्र में सोमवार को पिपरमिंट से तेल निकालने के दौरान हुए हादसे में लखनऊ में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की भी मौत हो गई। उसके पति ने सोमवार को ही उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। थाना क्षेत्र के शेरपुर में पिपरमिंट का तेल निकालने के दौरान सोमवार को अपराह्न 11ः00 बजे टंकी में धमाका हो गया था। बताया गया था कि पुरानी व जर्जर होने के चलते टंकी गैस का दबाव सहन नहीं कर पाई और गर्म करने के बाद टंकी में धमाका हो गया। धमाके में टंकी मालिक 45 वर्षीय विजय कुमार निवासी शेरपुर तथा 28 वर्षीय गर्भवती गीता देवी व उसके पति 32 वर्षीय रमेश कुमार निवासीगण रतनपुर गंभीर रूप से झूलस गए थे। बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहित पहुंचाए जाने के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को लखनऊ रेफर कर दिया था। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे रमेश कुमार की सोमवार को ही मौत हो गई थी जबकि उसकी गर्भवती पत्नी गीता ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
मृतक दम्पत्ति के एक पुत्र व 5 पुत्रियां हैं। जिनमें सबसे बड़ा बेटा सुभाष 11 वर्ष का है,जबकि पुत्रियां शिवबाला 9 वर्ष, शिवानी 7 वर्ष, सुषमा 5 वर्ष, क्रान्ति 3 वर्ष व राधिका 2 वर्ष की है। हादसे के बाद सभी बेसहारा हो गए। भाजपा नेता संतोष मिश्रा ने मृतक के घर जाकर बच्चों को ढ़ाढस बंधाया। मवई थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने पति पत्नी के निधन की पुष्टि की है। बताया कि तीसरे घायल विजय कुमार का उपचार चल रहा है।