प्रयाग हाइवे पर रोडवेज की टक्कर से पलटी श्रद्धालुओं की पिकप

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दस घायल, मौनी अमावस्या का स्नान कर रहे थे लौट


अयोध्या । प्रयागराज हाइवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं को ला रही पिकप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकप पलट गई और पिकप सवार दस श्रद्धालु घायल हो गये। मामले की सूचना पर इलाके पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


बताया गया कि पड़ोसी जनपद गोंडा निवासी श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम पर स्नान के लिये इलाहाबाद गये थे। मंगलवार की रात सभी श्रद्धालु छोटे पिकप वाहन से वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान प्रयागराज हाइवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित गाँव गोपालपुर के निकट उधर से गुजर रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे पिकप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकप पलट गई और मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की खबर इलाके की पुलिस को दी और अन्य वाहनों से घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भिजवाना शुरू किया। एक-एक कर दस घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।


जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुये हादसे में रात में 45 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पांडेय पुत्र शेषराम पांडेय निवासी पांडेय का पुरवा कोतवाली गोंडा, उनकी पत्नी 40 वर्षीय कुसुमा देवी , पुत्र बधु 22 वर्षीय कंचन पांडेय,पौत्र 03 वर्षीय सुशांत व 6 वर्षीय प्रशांत और भाभी गुड़िया पांडेय पत्नी बद्री प्रसाद पांडेय को उनके बेटे बृजेन्द्र पांडेय ने लाकर भर्ती कराया। वहीं इसी जनपद के कौड़िया थाना क्षेत्र स्थित गाँव भैसहा काशीराम का पुरवा निवासी 55 वर्षीय काली प्रसाद पुत्र देवी प्रसाद,उनकी पत्नी सुभाषिनी तथा 35 वर्षीय गुड्डी मिश्रा पत्नी बब्बन को उनके साले आनंद कुमार और कोतवाली देहात के जगदीशपुर निवासी 50 वर्षीय चंद्रावती सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह को उनके पुत्र दीपू सिंह ने भर्ती कराया है। सभी का इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

तीन अन्य भी पहुंचे जिला अस्पताल

इसके साथ ही मंगलवार की रात घायल 40 वर्षीय गुरुदेव पुत्र राम सुन्दर निवासी लक्ष्मीपुर थाना लवकहा, मधुवनी बिहार को हाइवे से राम बख्श वर्मा, पूराकलंदर थाना क्षेत्र से 22 वर्षीय विनायक को उसके पिता राकेश कुमार तथा नेपाल देश के बड़ागांव निवासी 60 वर्षीय शंकर महतो पुत्र भगेलू महतो को समाजसेवी सुनील की ओर से लाकर भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल की तरफ से सभी का उपचार किया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya