आरोपी विधायक की मदद करने वाले नेताओं,अफसरों पर कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्नाव कांड की पीड़िता को त्वरित न्याय , आरोपी विधायक की मदद करने वाले नेताओं,अफसरों पर कार्रवाई व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल महोदया को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन तिराहे से ष्उन्नाव कांड की पीड़िता को इंसाफ दोष् ष्आरोपी विधायक की मदद करने वाले लोगों पर कार्रवाई करोष् जैसे कई स्लोगन लिखे हाथों में तख्तियां लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क तक मार्च निकाला ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार में महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नहीं है इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने वाली बेटियों को परिवार तक को भी होना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि उन्नाव रेप कांड में माननीय सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है प्रदेश सरकार तो आरोपियों के साथ खड़ी है ।
प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिह संगठन संयोजक यूके द्विवेदी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ शौकत अली शाही महिला नेता गायत्री मिश्रा श्रीमती कमलेश देवी शबनम बानो ओम प्रकाश पासवान राज मणि गौड़ मोहम्मद शारजाह सुनील कुमार मौर्या प्रहलाद शर्मा अरुण कुमार मिश्रा कृष्ण लाल यादव झिनकू राम कोरी गंगाराम नरेंद्र कुमार तिवारी मोहम्मद आफाक अहमद अली रजा मुस्ताक अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।