जनसमस्याओं को लेकर जनौस का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा नगर निगम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बड़ा नाला जाम को खोलवाने, सड़क निर्माण करवाने,नाली बनवाने,बिजली का खम्भा गड़वाने, तार को बदल कर नया लगवाने,बंदरो के आतंक से जनता को बचाने, छुट्टा जानवरों पर रोक लगवाने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज नगर निगम प्रांगण में स्थिति शहीदे आजम भगतसिंह पार्क में संगठन के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
धरने को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड माताबदल,पूर्व सचिव कामरेड मोहम्द इशहाक,किसान सभा के नेता कामरेड बाबूराम यादव,कामरेड मायाराम वर्मा,कृष्ण कुमार मौर्या ने समर्थन देते हुए आंदोलन को और तेज करने की बात कही। धरना में मंडल अध्यक्ष कामरेड विनोद सिंह,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड राम सुरेश निषाद,कामरेड भानु कश्यप, कामरेड माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,,कामरेड ररेशमबानो, इंद्रावती, पूजा यादव,रेशमा शेख, हजारी प्रसाद,सत्यम विश्वकर्मा,ई रिक्शा यूनियन के नेता कामरेड इकवाल खन्ना, पूजा शर्मा,कामरेड रेशमबानो ,कामरेड इंद्रावती ने सम्बोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता कामरेड इशहाक ने कहा कि नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरी जनता परेशान है लेकिन ये लोग लूट खसोट में लगे है,अगर युवाओं की मांग को नही मानता तो संघर्ष को और तेज करना होगा। जनौस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अभी 6 महीने हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।अगर 48 घण्टे तक मांगे पूरी नही होगी तो 17 अक्टूबर से संगठन के नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे और जब तक पूरा नही होगा तब तक जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि 3 दिन हो गया धरना शुरू हुए लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई समस्या के समाधान के लिए नही आया। संगठन पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल यानी 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भूख हड़ताल शुरू करेंगे। धरने में कामरेड लतीफ,लक्ष्मी,श्यामा देवी,फुलपाती, रामकली,सुरमना, गीता देवी,आशा तिवारी,रेशमबानो, कुसुम शुक्ला, माया देवी,केशराजी,आशा देवी,शुशीला,राजकुमार तिवारी,राकेश निषाद,कामरेड सीताराम वर्मा, अनिल निषाद,सूर्यभान तिवारी, कामरेड सुरेश, कामरेड अनुराग निषाद, ठाकुर प्रसाद गौड़,सुमन,कौल, बबीता राज,बाबु राम,रमेश वर्मा, बबन यादव,रामपाल वर्मा,कामरेड जवाहिर,कामरेड मैनूदीन,खुसीरमा,कामरेड शिव बहादुर, परमानंद,देव प्रकाश विश्वकर्मा, शिवशंकर निषाद सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya