-संगठन के लोग बूथों पर जुटें और सपा प्रत्याशी को जिताएं : पारसनाथ यादव
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। इसी कड़ी में शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अयोध्या फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि विधानसभा का उपचुनाव इतिहास बनाने का चुनाव है। जिस प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती से लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत हुई तो पूरे देश दुनिया में चर्चा हो रही है, ठीक उसी प्रकार से मिल्कीपुर का उपचुनाव समाजवादी पार्टी प्रचंड वोटों जीतेगी।
आज केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है और लोगों को आपस में लड़ने का काम कर रही है। यह देश बाबा साहब के संविधान से चलता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है। मिल्कीपुर का उपचुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव बाबा साहब के संविधान को बचाने का भी चुनाव है। मिल्कीपुर के लोगों को देश दुनिया में अपना मान सम्मान बढ़ाने के लिए एक बार फिर दूसरा मौका मिलने जा रहा है मिल्कीपुर के उपचुनाव में साइकिल के बटन दबाकर समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को विजई बनाएं। मिल्कीपुर का उपचुनाव 2027 के आम विधानसभा चुनाव की दिशा भी तय करेगा।
2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफ़ाया हो जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आज प्रदेश का किसान,नौजवान व आम आदमी भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुका है बेरोजगारी और महंगाई सातवें आसमान पर चल रही है समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करते हुए सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को अधिक से अधिक मत देंकर विजई बनाएं।
मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव का असर पूरी देश दुनिया में जाएगा। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को बख्तियार खान,रामजी पाल,डॉ माखनलाल यादव, अनूप सिंह,लीलावती कुशवाहा,महेश शर्मा, बलराम मौर्य, चौधरी महेंद्र सिंह, सरोज यादव, रोली यादव, चंद्रकांता साहू, सिराज अहमद, अशोक यादव, सोहनलाल रावत सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बूथ व सेक्टर के पदाधिकारी मौजूद रहे।