कहा- राम के नाम पर राजनीति और सत्ता प्राप्त करने वालें लोगों का गांधीवादी तरीके से करें विरोध
फैजाबाद। नकली राम भक्तों से जनता सावधान रहे और राम के नाम पर राजनीति और सत्ता प्राप्त करने काम कर रहे लोगों का अयोध्या व फैजाबाद की जनता गांधीवादी तरीके से विरोध करे जिससे यह अपनी योजना में कामयाब न हो सके। यह विचार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. चन्द्र प्रकाश ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किया। अयोध्या में 25 नवम्बर को होने वाली धर्म सभा और शिवसेना के कार्यक्रम के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम को बेचने और राजनीति के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश हो रही है हम इसके विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को भगाने और उनपर जुल्म करने का कार्य किया है हम शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनके इस कृत्य पर खेद व्यक्त करने के लिए कह रहे हैं हम उन्हें अयोध्या से भगा नहीं रहे हैं केवल इतना कह रहे हैं कि वह यहां किसी तरह का कोई उपद्रव न करें। उन्होंने कहा कि राजीति का अर्थ राम कृष्ण नहीं है। अयोध्या को गर्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका प्रबल विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश विनाश की ओर बढ़ रहा है‚ अर्थ व्यवस्था चौपट हो चुकी है‚ नेपाल में चीन की दखल बढ़ गयी है मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। अब चुनाव नजदीक है तब उसे राम की याद आ रही है।