-सत्ता में बैठी सरकार समस्याओं की कर रही अनदेखी
अयोध्या। समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर में प्रदेश व केंद्र सरकार पर आने वाले विधानसभा चुनाव में पराजय की आशंका से ग्रसित होकर धार्मिक भावनाओं उभारने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण भय एवं प्रलोभन तथा झूठे वायदे करने का आरोप लगाते हुए जनता एवं सभी विपक्षी लोकतांत्रिक दलों एवं संगठनों से एकजुट होकर बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध एवं किसानों की दुर्दशा तथा पूंजीवादी देश घाटी जनविरोधी नीतियों के जिम्मेदार सांप्रदायिक सरकार को समूल उखाड़ फेंकने की अपील की है \
पार्टी के जन जागरण अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा है कि पिछले लगभग 5 वर्षों में ं सरकार की पूंजीवादी तानाशाही सांप्रदायिक आचरण के कारण प्रदेश व देश की जनता बुरी तरह महंगाई बेरोजगारी भुखमरी एवं स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है और सत्ता में बैठी सरकार जनता की समस्याएं कि न केवल अनदेखी तथा मूकदर्शक बनी है बल्कि पूंजीपतियों निरंकुश एवं भ्रष्ट अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का हित साधने में लगी है विधानसभा चुनाव निकट आते ही सरकारों ने सरकारी खर्चे पर झूठे प्रचार रैलियां पर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरीके से बहा रहे हैं और तरह-तरह का प्रलोभन एवं झूठे वादे कर रही हैं दूसरे और विरोधी दलों और उनके समर्थकों पर भ्रष्टाचार का तरह तरह से चुनावी छापा के जरिए आरोप एवं भय का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है वही काले धन को खत्म करने तथा 1500000 रुपए हर व्यक्ति के खाते में भेजने और दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करके आई सरकारों मैं काल धन बेरोजगारी महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गए हैं
पेट्रोल डीजल गैस से लेकर सभी जरूरी उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं दूसरी ओर करो ना कॉल मैं सरकार की आपदा में अवसर की पूंजीवादी नीतियों के कारण अपने पूंजी पतियों को तरह तरह से जनता की गाढ़ी कमाई से बनाए गए सरकारी प्रतिष्ठानों को ओने पौने दामों पर देकर कर मालामाल करने की लगातार योजनाएं बनाती जा रही है पार्टी ने सरकार की पिछले 2 वर्षों में करो ना के दौरान लापरवाही एवं दूर व्यवस्था से लाखों लोगों की अकाल मौत तथा करोड़ों लोगों की बेरोजगारी का जिम्मेदार ठहराते हुए कहां है कि करो ना की तीसरी लहर ओमी कौन वेरिएंट की खतरे तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सावधानियां का खुलासा करें तथा उन्हें सफलतापूर्वक कठोरता के साथ कार्यान्वित करें जिससे कि देश और प्रदेश की जनता को आने वाले संकट से बचाया जा सके
बैठक में आगामी 12 जनवरी को भारत के सामाजिक आध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत युवा समागम एवं संगोष्ठी आयोजित करने का निश्चय किया गया। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मारुत कुमार सिंह जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव प्रदेश सचिव अरुण कृष्ण उपाध्याय प्रदेश कोषाध्यक्ष एसएम रूमी जिला महासचिव श्याम प्रकाश प्रजापति मुकेश यादव यावर हुसैन जहीर हसन जितेंद्र संतोष गौड़ सौरभ अग्रवाल विभा शुक्ला शबनम परवीन ज्योति सेन मानसी पुष्कर नाथ श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।