22.5 मीटर लम्बी 5 मीटर चौड़ी सड़क की 37 करोड़ है लागत
जलभराव को लेकर काफी दिनों से व्यापारी कर रहे थे सड़क निर्माण की मांग
फैजाबाद। सासंद लल्लू सिंह ने पिपरी जलालपुर से गोसाईगंज भीटी सम्पर्क मार्ग तक 22.5 किलोमीटर लम्बी व 5 मीटर चौड़ी सड़क का लोकापर्ण किया। इस सड़क की लागत 37 करोड़ रुपया आयी है। इस सड़क का निर्माण सांसद लल्लू सिंह के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मार्ग निधि से सड़क परिवाहन राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से लोकनिर्माण विभाग कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया है।
लोकापर्ण उपरान्त सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकताओं में है। किसी क्षेत्र में अच्छी सड़को की मौजूद होती है वह स्वतः विकास के पथ पर अग्रसर हो जाता है। ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। पूरे जिले में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। गांवो की सड़को को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा रहा है। किसानों को अपनी फसल को मुख्यालय ले जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गांवो के छोटे व्यापारियों को भी इसका लाभ होगा। इस सड़क पर मौजूद रामपुर भगन बाजार में होने वाले जलभराव को लेकर स्थानीय व्यापारी लगतार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। विधाक शोभा सिंह चैहान ने कहा कि सांसद के प्रयास से निर्मित इस सड़क से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। सड़क पर छोटे से लेकर बड़े वाहनों का आवागमन था। सड़क के खराब होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जो दिक्कतें अब दूर हो जायेगी। इसके लिए सासंद लल्लू सिंह धन्यवाद के पात्र है। लोकापर्ण समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि गांवों में रहने वाले किसानों के जीवन स्तर को उच्च श्रेणी का करने के लिए सरकार द्वारा अनेको योजनाएं दी है। यह सड़क पिपरी जलालपुर से होते रामपुर भगन, तारुन, नंसा बाजार होते हुए गोसाईगंज भीटी सम्पर्क मार्ग में जाकर मिलेगी जिसकी लम्बाई 22.5 किलोमीटर है। इससे पूर्व समारोह स्थल पर सांसद श्री सिंह के पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक शोभा सिंह चैहान, इन्द्रसेन सिंह, शिवकुमार सिंह, संजीव सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, डा अमित सिंह, शिवम सिंह, भरत श्रीवास्तव, निजामुद्दीन, सुनील मिश्रा, मौजूद रहे।