रुदौली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों को बदहाली नौजवानों को बेरोजगारी आम आदमी को महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया आज पुनः सत्ता पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग आम जनता को गुमराह करने में लगे हैं लेकिन अब जनमानस गुमराह होने वाला नहीं है वह कांग्रेस के प्रतिज्ञा पद की तरफ आकर्षित है क्योंकि कांग्रे जो कहती है वह करती है।
उक्त बातें रुदौली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दयानंद शुक्ला के समर्थन में ग्राम बारी मैं आयोजित जनसभा में पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कही उन्होंने कहा कांग्रेस ने किसानों का हजारों करोड़ कर्जा माफ किया और पुणे सत्ता में आने पर किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया इसके साथ ही 20 लाख नौकरियां वाह संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने का भी वादा किया है रुदौली क्षेत्र की जनता अगर दयानंद शुक्ला को विजई बनाती है तो उन्हें विश्वास है दयानंद शुक्ला रुदौली क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे और क्षेत्र की जनता को सुलभ रहकर उनकी सेवा करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद शुक्ला ने कहा रुदौली में विकास के जो कार्य कराए निर्मल खत्री जी उनके पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र के विकास को गति देने देने के साथ किसी के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे इस अवसर पर कांग्रेश जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे पूर्व अध्यक्ष रामदास वर्मा निक्कू राम कोली भगवान दास रावत सुरेश तिवारी परमानंद शुक्ला अमित श्रीमती सुनीता यादव रिंकू शर्मा कुलदीप मिश्रा रामकरण बर्मा शेषनाथ यादव लाल बहादुर रावत युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राधा गौतम गौरव शुक्ला पूनम मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।