in ,

कांशीराम कालोनी में बिना एलाटमेंट के रहने वालों ने किया प्रदर्शन

-चौड़ीकरण के प्रभावितो को अधिकारियों ने बिना एलाटमेंट रहने को दे दिया था आवास

अयोध्या। चक्रतीर्थ स्थित काशीराम कालोनी में बिना एलाटमेंट के रहने वालों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बिना एलाटमेंट के उनको रहने दिया गया है। बिजली के कनेक्शन के लिए एलाटमेंट का कागज मांगा जा रहा है। कटिया कनेक्शन को विभाग ने हटा दिया है। पार्षद अनिकेत यादव का कहना है कि यह लोग पहले अयोध्या में रहते थे। चौड़ीकरण में प्रभावित हुए थे। यहां रहने के लिए दिया गया। इनका एलाट नहीं था। कोई कनेक्शन नहीं दिया गया। अब निर्णय लिया गया है गरीबों का आवास बना दिया जाएगा। उसी के बेस पर इन्हें कनेक्शन दे दिया जाएगा। बिजली का जो शुल्क होता है। वह दिया जाएगा।

यहां कमरे 220 है परन्तु एलाटमेंट 80 है। कृष्ण मुरारी ने बताया कि पांच साल पहले से रह रहे है। एलाटमेंट न होने से कई दिक्कतें है। कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। लाइट न आने की वजह से प्रदर्शन किया। हसीना बानो ने कहा कि बिना एलाटमेंट के रहने के लिए हमसे कहा जाता है। लेकिन ठेकेदार परेशान करते है। अनवरी बेगम ने कहा कि मेरा घर अधिग्रहण में चला गया। पहले हमसे ऐसे ही रहने के लिए कहा गया। अब कनेक्शन के लिए एलाटमेंट लाने की मांग की जा रही है। जब बिजली नहीं मिलेगी तो हम खुद ही छोड़ देंगे। हमें एलाटमेंट के साथ बिजली की सुविधा दी जाय। तीन साल से दौड़ते हुए पैर घिस गये।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा 12 फरवरी से होगी शुरू

समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में लोस चुनाव पर हुआ मंथन