-फिंगर प्रिन्ट के अलावा चेहरे से भी बनेगा जीवित प्रमाण पत्र

अयोध्या। प्रधान डाकघर में पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ प्रमाण पत्र जारी करने एवं सुकन्या समृद्धि योजना का शिविर लगाया गया । दर्जनों पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने के साथ सुकन्या खाते खोले गए । शिविर में बतौर मुख्य अतिथि इंडिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एन्ड सीईओ आर. विस्वेस्वरण ने शिरकत किया। विशिष्ट अतिथि सहायक जनरल मैनेजर अपूर्व गुप्ता एवं मण्डल के प्रवर अधीक्षक हरे कृष्ण यादव मौजूद रहे । इस दौरान श्री विस्वेस्वरण ने बताया कि अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के माध्घ्यम से यह प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। श्री विश्वेशरन ने यह भी कहा कि देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने सर्वाधिक 12 करोड़ से अधिक खाता खोलकर ग्राहकों को सेवा दे रहा है आज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति, पेन्शन, गैस सब्सिडी, सहित डीबीटी का लाभ मिलता है साथ ही बीमा, टीबी, मोबाइल रिचार्ज के साथ साथ गैस, बिजली का बिल तथा टैक्स आदि जमा करने का आसान सेवा उपलब्ध है । इसके साथ साथ आधार इनवेल्ड पेमेंट्स सिस्टम माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी बैंक के आधार-लिंक्ड खाते से धनराशि डाकघर से निकाल सकता है और बैलेंस इंक्वायरी की जानकारी ले सकता है। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने इलाके के डाकिये के माध्यम से भी किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, बशर्ते खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
सहायक जनरल मैनेजर अपूर्व गुप्ता ने बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी शहरी अथवा ग्रामीण डाकघर के डाकिया के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र 70 रुपये देना पड़ेगा। साथ ही यह भी बताया कि अब जीवित प्रमाण पत्र फिंगर प्रिन्ट के अलावा चेहरे के से भी जीवित प्रमाण पत्र बन सकेगा जबकि इससे पहले सिर्फ फिंगर प्रिंट से ही सुविधा लागू थी । जीवन प्रमाण पत्र बनने के बाद यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है ।
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में श्री यादव ने कहा कि बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं और उनका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है । आज बेटियों के सपनों को पंख देने के लिए अविभावक को उन्हें आर्थिक मजबूती देंने की जरूरत है । साथ ही उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठायें । भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे।
इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान सुकन्याओं को उपहार के साथ पासबुक, पेंशनर को डिजिटल प्रमाण पत्र तथा नये ग्राहकों को क्यूआर कार्ड बांटे गये। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जायसवाल ने कहा कि पेंशनर इस सुविधा को लेने के लिए अपने डाकिया के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा।
संचालन करते हुए मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर और दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यात्रा आदि में भी काफी व्यय होता है। साथ ही कहा कि डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी। बैठक में सीनियर पोस्टमास्टर अनुज कुमार सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेण्ट के वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जायसवाल, सहायक प्रबंधक विक्रांत , मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, साक्षी दीक्षित सहित दर्जनों उपस्थित रहे।