-एक बाइक, एक स्कूटी और चार गुमटी क्षतिग्रस्त
अयोध्या। सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क स्थित पुराना विशाल पीपल की एक मोटी डाल शुक्रवार को अचानक टूटकर गिर पड़ी। डाल की चपेट में आकर आसपास खड़े चार लोग घायल हो गए, जबकि एक बाइक, एक स्कूटी और चार गुमटी क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में तीन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि एक बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार हुआ है।
अचानक तहसील सदर की ओर फैली तिकोनिया पार्क स्थित पीपल के पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी। मोटी डाल की चपेट में आकर तहसील में अपने काम के सिलसिले में आए गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कलन्दरपुर गाँव निवासी सोनू (30) पुत्र सरताज हुसैन और अल्ताफ हुसैन (26) पुत्र शहजाद हुसैन तथा पास ही गुमटी चलाने वाले कैंट थाना क्षेत्र के जमथरा रोड निवासी दिलीप कुमार (40) पुत्र स्व. किशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यहीं पर गुमटी में व्यवसाय करने वाले बुजुर्ग दीनदयाल (60) पुत्र रामकलप घायल हो गए और एक महारजगंज थाना क्षेत्र के मड़ना निवासी अभिषेक की प्लेटिना बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि एक स्कूटी तथा तहसील सदर की बाउंड्री से सटी चार गुमटियां और तहसील परिसर में लगा सोलर सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
माजरा देख दौड़े तहसील कर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। तहसीलदार ने खुद अस्पातल पहुंच घायलों को भर्ती कराया और हालचाल लिया। हादसे के बाद संबधित मार्ग को बैरिकेड कर डाल को टुकड़ों में कटवा रास्ता साफ़ कराया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दिलीप का हाथ और अल्ताफ का पैर टूटा था, सोनू को हाथ और पैर में गंभीर चोट आई थी जिसके चलते तीनों को भर्ती किया गया है। दिलीप को मुँह के पास चोट आई थी और टांका लगवाने के बाद वापस घर भेज दिया गया।