मिल्कीपुर । थाना कोतवाली इनायत नगर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए ए त्यौहार गम का त्यौहार मनाया जाता है इस लिहाज से किसी समुदाय विशेष को ठेस नहीं पहुंचना चाहिए। क्षेत्र के ताजिया दारो से कहा गया कि कर्बला पर ताजिया मानक के अनुकूल ही दफन की जाए दोनों समुदाय की लोगों को आगामी 10 सितंबर को पड़ने वाले मुहर्रम पर्व पर शांति और सौहार्द का मिसाल कायम करें इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 1 तारीख से 10 तारीख तक पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न के लिए स्थानीय पुलिस तत्पर है क्षेत्र के लोगों से कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत मोहर्रम पर अराजक तत्व जो व्यवधान पैदा कर अराजकता की कोशिश करता है तो तुरंत सूचना दी जाए। इस मौके पर एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह एस आई रामेंद्र वर्मा एवं क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, उमेश कुमार तिवारी, साहेब लाल यादव जिला पंचायत सदस्य, शकील खान, अंसार खान एडवोकेट दीनानाथ पांडे नारायण दत्त गोस्वामी बाल गोविंद तिवारी अजीत मोरिया अनवार खां अजीत जायसवाल अरुण गुप्ता मश रूर खान सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad InayatNagarPolice Milkipur पीस कमेटी की बैठक
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …
2 Comments