अयोध्या। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे परीक्षा में चयिनत पांच मेधावियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि न्यायिक क्षेत्र में अयोध्या जनपद के इन अभ्यर्थियों का योगदान प्राप्त होगा। इनकी उत्कृष्ट सफलता से अयोध्या जनपद गौरवान्वित हुआ है। एसएसपी ने जिन मेधावियों को सम्मानित किया उनमें अनन्या शाह पुत्री अखिलेश शाह निवासिनी मोहल्ला नहरबाग, दीक्षा अग्रवाल पुत्री स्व. विमल अग्रवाल निवासी बालकराम कौलानी, सौरभ ओझा पुत्र सुरेन्द्र ओझा निवासी टेढ़ी बाजार, संज्ञा यदुवंशी पुत्री डा. पुष्कर यादव निवासिनी पुष्करपुर रूदौली व मनीष यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी पुलिस लाइन अयोध्या शामिल है।
9