-देश में बढ़ते नैतिक पतन को दूर करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी : अब्दुल अली हस्नी
मिल्कीपुर। ठंड के मौसम को देखते हुए ऑल इंडिया पयामे इंसानियात फोरम अयोध्या यूनिट द्वारा मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित पूरे मकू खां में लगभग 150 कंबल वितरित किया गया। पयामे इंसानियात फोरम अयोध्या यूनिट के सदस्यों ने निष्ठा और ईमानदारी से काम करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया। जिसकी बदौलत कम्बल वितरण शिविर का आयोजन संभव हो सका ।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल अली हस्नी नदवी ने कहा कि संस्था का जरूरतमंदों को सहयोग करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में ऐसे हर प्रयास को बढ़ावा देना चाहिए और उनका साहस भी बढ़ाना चाहिए देश को बिना किसी धार्मिक भेदभाव और समाज और देश में बढ़ते नैतिक पतन को दूर करने और प्रेम और भाईचारा पैदा करने की अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाना है।
इस दौरान अयोध्या यूनिट के संयोजक मौलाना आसिम नदवी ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और समाज में इंसानियत और भाईचारे के साथ रहने की अपील की । इस मौके पर उनके साथ मौलाना उबैद यूसुफ नदवी, हाफिज रिजवान, डॉक्टर अनवर हुसैन खान और मौलाना कासिम मजाहिरी आदि खास तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षताग्राम प्रधान तुलसीराम यादव ने की । उन्होंने कंबल वितरण करने पहुंचे संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद व्यापित करते हुए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर हांजी समीउल्लाह, हाफिज रिजवान, मोहम्मद अमीन, अब्बास खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।