फिजिकल फिटनेस पर पांच दिवसीय वेबिनार का हुआ शुभारम्भ
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि में स्कूल स्पोर्ट्स कल्चरल एक्टिविटी एसोसिएशन संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नेशनल वेबिनार का शुभारम्भ ज़ूम अप्प पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, ने वेबिनार में फिजिकल फिटनेस पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडियों के लिए फिटनेस तो सर्वोपरि है लेकिन कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौर में सभी को अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देने की जरुरत है। खानपान का भी हमारे शरीर पर भी प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहाकि आज आधुनिकता के दौर में हम अपनी संस्किति और खानपान का ढंग बदलते जा रहे है जिसके आज के समय प्रतिकूल प्रभाव भी दिखाई दे रहे है अपने विचारों को साझा करते हुए बताया कि पहले के समय में हम सभी के भोजन के समय देसी घी की एक कटोरी भी होती थी जो आज के समय में भोजन थाल से बाहर हो गयी है। आधुनिकता के दौर में इंसान ने डालडा, रिफाइंड आयल और पाम आयल का प्रयोग करने लगा है , पाम आयल कैंसरकारी है लेकिन इसका उपयोग आज के समाज में तेजी से चलन में है स्वस्थ और फिट रहने के लिए हमें अपने पुराने तरीकों को ही अपनाना चाहिये। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संतोष कुमार गौड़ ने कहा कि इस वेबिनार से सभी खिलाडियों को सीखने का अवसर मिलेगाकोविड 19 वैश्विक महामारी में यह वेबिनार एक अच्छी पहल है जिससे सभी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ज्ञानवर्धन कर सकेंगे। डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने भी इस ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम को आयोजित करने पर आयोजक सचिव और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और कहाकि आज के समय में ऐसे मंच की आवश्कता है जिससे घर में रह कर भी ज्ञानार्जन हो सके। पहले व्याख्यान में कुमार सौरव जो एनआईएस के साथ साथ इंटरनेशनल सर्टिफाइड ट्रेनर भी है जो अभी कर्नाटक में स्पोर्ट्स कंपनी में कार्यरत है ने स्लाइड और विडियो के माध्यम से फिटनेस विषय पर एक बेहतर व्याख्यान दिया। वेबिनार में इंटरनेशनल एथलिट मनी राम पटेल ने भी शिरकत कि जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट करते हैद्य आपने 2014 में चाइना में एथलेटिक्स में वर्ल्ड कप में छठा स्थान प्राप्त किया। आयोजन सचिव रवीन्द्र कुमार ने बताया कि इस वेबिनार कार्यक्रम में 226 लोगों ने अलग अलग विषय में पंजीकरण कराया है आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर में लगभग सभी लोगों ने वेबिनार में प्रतिभाग किया।