आने वाला समय स्टार्टअप व इनोवेशन का : प्रो. रमापति मिश्र
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान में इंजीनियर रिसर्च एंड इनोवेशन टू विन ओवर कोविड-19, आइडिया थान-2021 विषय पर चल रहे पांच दिवसीय कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने वर्चुअल इनोवेशन का प्रेजेंटेशन दिया। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के बीएससी रसायन विषय के छात्र सत्येंद्र यादव ने कॉटन कार्बन फिल्टर मास्क का प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने मास्क को काफी कंफर्टेबल, कॉस्ट इफेक्टिव एवं होममेड बताया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध केएमजीपीजी कॉलेज के छात्र अभिषेक कुशवाहा ने लो कॉस्ट ऑटोमेटिक सैनिटाइजर पर अपना इनोवेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस सैनिटाइजर मशीन में लगे सेंसर से 5 से 15 सेंटीमीटर की दूरी से भी सैनिटाइज कर सकते हैं। सेंसर से सैनिटाइजर की बर्बादी को भी रोका जा सकता है। इसी क्रम में सुल्तानपुर के 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य गौड़ ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न स्वनिर्मित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रदर्शन किया। जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, स्मार्ट डिसइन्फेक्शन, सैनिटाइजर टनल, आईआर सेंसर फॉर हैंड सैनिटाइजर, वेंटीलेटर प्रमुख रूप शामिल रहे। कार्यशाला में आईईटी संस्थान के डायरेक्टर प्रो0 रमापति मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि इनोवेशन को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लेना चाहिए। इससे समाज व राष्ट्र का विकास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाला समय नौकरी का नहीं स्टार्टअप और इनोवेशन का है। प्रो0 मिश्र ने छात्रों से कहा कि जो भी छात्र इनोवेशन और स्टार्टअप में रूचि रखते है। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नलॉजी व आईईटी संस्थान द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। कार्यशाला में परिसर के बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सहायक आचार्य डॉ0 महेंद्र पाल सिंह ने पोस्ट कोविड-19 का टूरिज्म पर प्रभाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के डॉ0 रतिंद्र गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 मोहित गंगवार, प्रो0 तरुण सिंह गंगवार, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर अवधेश दीक्षित, इंजीनियर राजीव यादव, इंजीनियर संजय चौहान, इंजीनियर शांभवी, डॉ0 महिमा चौरसिया, इंजीनियर आस्था सिंह कुशवाहा, डॉ0 वंदिता पांडे, डॉ0 नीता तिवारी, इंजीनियर अमितेश पंडित, डॉ0 श्वेता कुमारी, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव, इंजीनियर चंदन कुमार, इंजीनियर प्रवीण मिश्रा, इंजीनियर प्रतीक्षा राय, इंजीनियर परितोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़े रहे।