फैजाबाद। चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को रामनगर मोड से घोसियाना तक परिक्रमा मार्ग के दोनों तरफ किये गये अतिक्रमण को भारी पुलिसबल की मौजूदगी में किये गये पुख्ता निर्माण को जेसीबी से हटाया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान महिलाओं द्वारा हस्तक्षेप करने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस अधिकारी व आरक्षियों को भी लगाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। अभियान में नगर निगम, अयोध्या फैजाबाद विकास प्राधिकरण के अलावां पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
परिक्रमा मार्ग घोसियाना में चली जेसीबी, हटाया गया अतिक्रमण
19
previous post