परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद को किया नमन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। जंग हौसलो से जीता जाता है न कि असलहों से वीर अब्दुल हमीद ने अपने साहस को दिखलाते हुए 1965 की जंग मे पाकिस्तान के टैकों को ध्वस्त करते हुए भारत के हौसलो को बुलंद किया था। उक्त विचार मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन पाण्डेय कु पुत्र अंकित पाण्डेय ने साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद द्वारा आयोजित वीर अब्दुल हमीद के श्रद्धांजलि समारोह मे व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक परिषद अध्यक्ष बसंत राम ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं वैच लगाकर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डाॅ0 अजय मोहन श्रीवास्तव का परिषद के सदस्य अखिलेश कुमार संचालक डाॅ0 मिर्जा शहाब शाह जी का परिषद सदस्य इन्द्रजीत एवं आये अतिथियों सुरेश कुमार मिश्र (चिंटु), सब लेफ्टीनेंट नेवलविंग, डाॅ0 ए0के0 मिश्र, लेफ्टीनेंट एन0सी0सी0 आर्मीविंग, डाॅ0 मनीष कुमार सिंह जी, डाॅ0 उपमा वर्मा का परिषद के सदस्यो ने माल्यार्पण एवं वैच लगाकर स्वागत किया।
समारोह मे छात्र-छात्राओ द्वारा पारिवारिक एवं देश के ऊपर नुक्कड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया और देश गीत भी गाया। कार्यक्रम के उपरान्त कई वृक्षारोपण भी किये गये। इस मौके पर डाॅ0 अंजू रावत, डाॅ0 कविता सिंह, डाॅ0 रीना पाठक, डाॅ0 महेन्द्र पाठक, डाॅ अनिल सिंह, डाॅ0 देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं परिषद पदाधिकारीगण सुधाकर राकेश यादव, राजीव पाण्डेय, दिनेश चन्द्र निषाद, जय प्रकाश पाठक, जगत नारायण तिवारी एवं परिषद महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारी तथा छात्र-छात्रायें साक्षी पाण्डेय, सपना गौड़, प्रतिमा कुमारी, आशा किरन, सफक, शबाना रूची तिवारी, बाॅबी कुमार, समीर, जयन, फैजान, सबी, शिवम जायसवाल, अनीस गुप्ता पूर्व महामंत्री छात्र संघ, अभिषेक यादव, शुभम खरे, अंकित सिंह आदि मौजूद रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya