in ,

पनीर लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, मिलावटी कैमिकल युक्त पनीर की आशंका

सेम्पुलिंग कराते चौकी प्रभारी सत्तीचौरा गोविन्द अग्रवाल

-चौकी प्रभारी ने डीसीएम लदी पनीर की कराई सैम्पलिंग

सोहावल- अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा के बगल मथुरा से पनीर लादकर बस्ती की ओर जा रही डीसीएम संख्या यूपी 85 ए टी 5828 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा में पलट गयी।मानक के विपरीत वगैर एसी लगभग 30 कुंतल 80 किलो पनीर के साथ बदहवास वाहन चालक को चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने देखा।कैमिकल युक्त एवं मिलावटी पनीर संलिप्त रैकेट की आशंका में चौकी प्रभारी अग्रवाल ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी माणिक चंद से सम्पर्क किया।

मुख्य डा पी के त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद प्रजापति बाबू लाल अनूप सिंह की देखरेख में टीम गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर सैपलिंग की।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में टोटल लो एवं कैमिकल युक्त पनीर पाई गयी है।जिसकी जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि उक्त पनीर मथुरा स्थित मयंक डेयरी से बस्ती ले जाई जा रही थी।गति तीव्र के दौरान अचानक ब्रेक लगाते ही डिवाइडर क्रास करते हुए हाई टेंशन पोल से टकरा गयी।एयरकंडीशन वाहन के बदले जनरल वाहन पर लादकर ले जाने पर मिलावट की आशंका हुई।जिसको लेकर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी से बात कर सैपलिंग कराई गयी।अधिकारी ने भी मिलावट होने और एक रैकेट के तहत काम करने की आशंका जताई है।जिसकी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े  हाईवे पर अवैध कट्स को किया जाए बंद : डीएम

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 : मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण

30 देशों के रामभक्त रामलला का दर्शन कर हुए निहाल