-सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के इमली बाग गोशाला में हुआ भूमि पूजन
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के इमली बाग गौशाला में अखिल भारतीय श्रीपंच रामानन्दीय निर्माणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी के सौजन्य से पंचायती भव्य पंचायत भवन और भंडार गृह का भूमि पूजन व शिलान्यास हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेम दास जी महाराज के अध्यक्षता में सभी समस्त पंचान अखाड़ा हनुमानगढ़ी के उपस्थित में हुआ। यह बहुप्रतीक्षित भंडार गृह व पंचायत भवन का भूमि पूजन शिलान्यास वैदिक आचार्यों द्धारा विधिवत पूजन अर्चन से किया गया। इस भवन का निर्माण 30 हजार स्क्वायर फिट में होगा जो दो मंजिला की होगी। इसकी लागत लगभग 4 करोड़ रुपये बतायी गई है। इसका निर्माण अखाड़े के द्धारा हो रहा है।
श्री महंत गद्दी नशीन महंत प्रेम दास जी महाराज ने बताया कि पंचायत भवन और भंडार गृह बनने से हनुमानगढ़ी में होने वाले बृहद कार्यक्रमों में सहूलियत होगी और श्रद्धालुओं के लिए भी आसानी होगी कि बड़े हॉल में बिना किसी विघ्न बाधा के आसानी से धार्मिक आयोजन हो सकेंगे। श्री महंत गद्दी नशीन महंत प्रेम दास जी महाराज के शिष्य हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश दास ने बताया कि अखिल भारतीय श्री पंचरामानंदी निर्वाणी अखाड़ा हनुमानगढ़ी की तरफ से बृहद भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे हनुमानगढ़ी में होने वाले सभी कार्यक्रम बड़ी ही सरलता से संपन्न होंगे और सभी लोग इसमें अपना कोई भी बड़ा कार्यक्रम कर सकेंगे।
हनुमानगढ़ी के शीर्ष श्रीमहंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि वर्षों से जिस भवन की प्रतीक्षा व जरूरत थी आज उसका भव्य दिव्य भूमि पूजन गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज के पावन अध्यक्षता में हुआ। इस पंचायत भवन व भंडार गृह के बनने से सभी संत नागा साधु एक साथ बैठ सकते है। बड़ा हाल होने से धार्मिक अनुष्ठान भी आसानी से हो सकेगा। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कारमहंत डा महेश दास ने किया।
इस अवसर पर अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास, हरिद्धारी पट्टी के महंत मुरली दास, महंत रामबरन दास, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामकुमार दास, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी डॉ राघवाचार्य महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जन्मेजय शरण, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास, महंत रामानन्द दास, मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत कृपालु रामभूषण दास, महंत माधव दास, महंत अवधेश दास, महंत बलराम दास, संकट मोचन सेना के कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, वशिष्ठ पीठाधीश्वर राघवेश दास वेदांती, गद्दीनशीन के शिष्य मामा दास, राजेश पहलवान, अंकित दास, सहित हनुमानगढ़ी के सभी नागा साधु समेत सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहे।