अयोध्या। स्व. राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भईया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 की विजेता व उपविजेता ट्राफी का अनावरण शाने अवध होटल के सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अमल गुप्ता, डॉक्टर सैफ, डायरेक्टर सैय्यद सुबहानी, आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह, आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर, आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, हेमन्त कालरा नें ट्राफी का अनावरण किया। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है इस तरह की प्रतियोगिता से हमारे जनपद की प्रतिभाओं को मौका मिलता है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता लगातार 6 साल से हो रही है। मेरी शुभकामनाएँ व मेरा पूरा सहयोग आयोजन समिति के साथ है। मैं इस प्रतियोगिता के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आये हुए अतिथियों का स्वागत योगेश्वर सिंह, गगन जायसवाल, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, कृष्ण प्रताप सिंह, मो0 आसिफ ने माल्यार्पण व बैच लगाकर किया। प्रतियोगिता के डायरेक्टर सैय्यद सुबहानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार जो 71000/- रू0 है वो भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में दिया जा रहा है व द्वितीय पुरूष्कार जो 51000/- रू0 है वो राकेश चन्द्र कपूर उर्फ पल्लू भईया की स्मृति में दिया जा रहा है। आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 8 दिसम्बर से 18 दिसम्बर के बीच डॉ0 भीम राव अम्बेडकर विद्यालीय क्रीड़ा संस्थान मकबरा अयोध्या में खेली जायेगी। इस आयोजन में 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस आयोजन की विजेता व उपविजेता ट्राफी प्रख्यात समाजसेवी स्व0 डॉ0 अरूण श्रीवास्तव जी की स्मृति में दी जा रही है। आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह ने बताया कि हर बार की तरह इस वर्ष भी पांच वरिष्ठ खिलाड़ियों को आयोजन समिति द्वारा खेल रत्न से सम्मानित किया जायेगा। इसका फैसला आयोजन समिति की बैठक जो 05 दिसम्बर को है उसमें होगा। इस दौरान रोहित अग्रवाल विवेक साहू, स्वप्निल रस्तोगी, रमेन्द्र सिंह, सचिन सरीन, प्रियेश दूबे, सन्दीप मध्यान, नवाब सिंह, दीपक सिंह गब्बर, अभिषेक अग्रवाल, सुमित राजपाल, नितिन बजाज, सन्तोष रावलानी, मो0 हमजा, मो0 कासिम, मो0 बिलाल, सुनील अवस्थी, विनीत सिंह, मो0 लुकमान, अंकित राय, मोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …