रुदौली । कोतवाली अन्तर्गत भेलसर-टिकैत नगर मार्ग पर स्थित खोचकला गाँव के सामने मोटर साईकिलों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की दर्द नाक मौत हो गयी।
घटनाक्रम के अनुसार बुधवार की रात ग्राम भेलसर निवासी सलीम अख्तर पुत्र नसीम अख्तर (18) शुजागंज के एक मदरसे के कार्यक्रम में शरीक होकर वापस लौट रहा था। जैसे ही खोचकला गाँव के पास पहुँचा। मार्ग पर गन्ने से लदी ट्राली को ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से आ रहे दशरथमऊ निवासी राजित राम पुत्र बच्चू लाल (15) की मोटर साईकिल से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें सलीम की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घायल अवस्था में पुलिस ने राजित राम को सीएचसी पहुँचाया। जहाँ चिकित्सक ने हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजित राम ने जिला अस्प ताल में भर्ती करते समय ही दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया सलीम को दफन कर दिया गया है। राजित राम की लाश पीएम के लिए गयी है।
बाइकों की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत
11
previous post