घर के बरामदे मे लगे चुल्ले में रस्सी बांधकर झूला झूल रहा था बालक
मिल्कीपुर-अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला ग्राम पंचायत के सुबेदार गांव निवासी 12 वर्षीय अमन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव घर के बरामदे मे लगे चुल्ले में रस्सी बांधकर झूला झूल रहा था अचानक रस्सी गले में फंस गई जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई जिस समय घटना हुई उस समय घर में कोई नहीं था घर के परिजन जब वापस आए तो देखा कि अमन रस्सी में टंगा हुआ है देखते ही घर के अन्य परिजन जोर जोर से रोने लगे रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान की सूचना पर चिलबिली चौकी इंचार्ज राहुल कुमार वर्मा उप निरीक्षक हरेकृ्ष्ण कांस्टेबल सुरजीत कुमार मौके पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से निकालकर पंचायतनामा भराकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया जिसके चलते पुलिस को वापस लौटना पड़ा।