समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, इंकलाब जिन्दाबाद, भारत माता की जय आदि नारों के साथ नाका चुंगी से हाथों में तिरंगा, मोमबत्ती व तख्तियॉं लेकर चौक तक पैदल मार्च निकाला। समाजवादी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान की अगुवाई में पैदल मार्च नाका, मकबरा, फतेहगंज, सुभाषनगर, बजाजा होते हुए चौक घण्टाघर और पुनः वापस होकर नाका चुंगी पर पहुॅंचकर पुलवामा के शहीदों को मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि अब शान्ति और बिरयानी की बात न होकर सिर्फ और सिर्फ बदला लेने की बात होगी। आतंकियों का सफाया होना चाहिए। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पैदल मार्च में बड़ी संख्या में मौजूद नौजवानों के हाथों में तख्तियॉं जिसमें निन्दा नहीं बदला चाहिए, भारत मॉंगे बदला, अब नहीं सहेगा भारत, बलिदान मॉंगे बदला आदि लिखा था। प्रवक्ता ने बताया कि पैदल मार्च में छोटेलाल यादव, सत्य प्रकाश यादव, प्रमोद चौधरी, राहुल चौधरी, धर्मेन्द्र रावत, सुनील रावत, नीरज यादव, जितेन्द्र प्रजापति, अनुभव रावत, प्रताप जायसवाल, पप्पू प्रजापति, डा0 देवमणि कनौजिया, रवि कुमार गुप्ता, एस0के0 रावत, अजय रावत, विपिन चौधरी, डा0 फहीम, बृजेश चौधरी, अजय प्रताप चौधरी, डा0 के0पी0 चौधरी, राजन रावत, अनिल कोरी, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, नीरज कोरी, अर्जुन प्रजापति, सतीश चौधरी, अतुल वर्मा, गुलशन चौधरी, लवकुश आदि मौजूद थे।
3 Comments