-सामने आई आतंकवादी की पहली फोटो
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है। इस आतंकवादी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं।
इस हमले से जुड़े 10 बड़े कारण सामने आ रही हैं। वहीं बुधवार को सुबह बारामूला में सरजीवन इलाके से दो-तीन अज्ञात आतंकवादियों ने की घुसपैठ की कोशिश, नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और गोलीबारी शुरू।
आतंकी हमले से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स
1- पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश के पर्यटक शामिल हैं। 16 मृतकों के नाम की पुष्टी हो चुकी हैं। जिनका नाम जारी कर दिया गया है। इसमें हमले में दो विदेशी पर्यटकों की मौत की पुष्टि भी हुई है।
2- सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों का नाम पूछे, उन्हें कलमा पढ़ने के लिए कहा और इसके बाद फिर गोली मारी। वहीं कुछ पुरुषों के कपड़े उतारे और उनके निजी अंगों की जांच के बाद उन्हें गोली मारी। आतंकवादियों की क्रूरता दिल दहला देने वाली है।
3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना के बाद सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में ही रद्द करके देर रात जेद्दा से भारत लौट आए। दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कैबिनेट कमिटी की आपात बैठक बुलाई है।
4- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात में ही श्रीनगर पहुंच गए थे। उन्होंने श्रीनगर के ही राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद शामिल हुए। अमित शाह आज पहलगाम का दौरा कर सकते हैं। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
5- इस हमले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें गोलियों की आवाजें साफ-साफ सुनाई दे रही है। वहीं एक आतंकी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूत्रों का दावा है कि हमलावर पुलिस यूनिफॉर्म में हमले को अंजाम देने पहुंचे थे। हमले में शामिल छह आतंकवादी बताए जा रहे हैं। फिलहाल इसमें तीन विदेशी और एक स्थानीय बताया जा रहा है।
6- लश्कर-ए-तैयबा के नए मोर्चे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। खुफिया सूत्रों की माने तो आतंकियों ने हमले से पहले पूरे इलाके की रेकी की थी।
7- इस हमले में हाफिज सईद के करीबी और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी के शामिल होने की भी खबरे सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उसका ISI अधिकारियों से भी गहरा संबंध है।
8- सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के पास से एक बिना नंबर प्लेट की काली बाइक को बरामद किया है। ऐसे आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में तीन से ज्यादा आतंकी आए थे और इसी बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे।
9- सेना की आरआर बटालियन के कॉलम को इलाके में सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी आतंकियों को खोजने में लगे हुए हैं। बुधवार सुबह बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है।
10- संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस, इटली, इजरायल, ईरान, जापान, संयुक्त अरब अमिरात, जर्मनी सहित दुनियाभर के विभिन्न देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की और भारत के प्रति समर्थन का इजहार किया है।
पुलवामा हमले के बाद हुई इस घटना का काफी भयावह माना जा रहा है। पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला एक बार फिर साबित किया है कि कश्मीर घाटी में शांति को बाधित करने की साजिशें अभी भी जारी हैं। हालांकि, सरकार और सुरक्षा बल इस हमले का करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गई हैं। आने वाले दिनों में कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा सकती है। इसके साथ ही यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
एक्शन में पीएम मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात पर चर्चा के लिए बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से था। प्रधानमंत्री ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तत्काल जम्मू कश्मीर पहुंचे और वहां सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं।
कश्मीर के पलहगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के कारण अमेरिका और पेरू की 10 दिवसीय यात्रा पर गई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी यात्रा को बीच में स्थगित कर स्वदेश लौट रहीं हैं। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अमेरिका-पेरू की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर भारत आ रही हैं। इस कठिन और दुखद समय में वे हमारे लोगों के साथ रहने के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध उड़ान से भारत आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि कल हुए इस आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गयी और अन्य 10 घायल हो गये थे।
राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले- आतंक के खिलाफ एकजुट पूरा देश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से मंगलवार को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात कर ताजा स्थिति की जानकारी ली।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बारे में बात की। स्थिति पर अपडेट प्राप्त किया।”
उन्होंने कहा, “पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं।” इससे पूर्व कल शाम उन्होंने पोस्ट में पहलगाम में आतंकवादी हमलों की निन्दा करते हुये कहा,“ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”
उन्होंने कहा, “आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए—ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।”