कहा-सदन में पहुँचा तो उठाऊंगा बेरोजगारी की समस्या का मुद्दा
अयोध्या। गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक चुनाव में भाग्य आजमा रहे विनीत श्रीवास्तव ने कहा कि आउटसोर्सिंग समाज में जहर का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना में लगाए गए संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। शुक्रवार को शहर के सिविल लाइन शाने अवध सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि शिक्षित समाज के लोगों ने उन्हें सदन में पहुँचाया तो वह बेरोजगारी की समस्या को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने सरकार से माँग किया है कि परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए ।
बीएड एवं टेट पास अभ्यर्थियों का चयन शिक्षक पद पर किए जाने की माँग भी उठाई। उन्होंने पुरानी पेंशन हर हाल में लागू करने की माँग करते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए वह आगे भी लड़ते रहेंगे। वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक नीति बनाकर सरकार को नियमित करना चाहिए। यही नहीं उन्होंने वकीलों में पत्रकारों को भी दस लाख का जीवन बीमा और 5 लाख के मेडिकल बीमा की भी माँग सरकार से उठाई है। इस मौके पर अरविंद श्रीवास्तव ,अनूप सिंह ,अनिल यादव, सत्येंद्र सिंह,सत्येंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।