अयोध्या। जिला अस्पताल की ओपीडी के सामने बैठे नेत्रहीन को रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार द्वारा होटल से भोजन मंगवाकर मंगलवार की शाम लगभग 3ः30 बजे भोजन करवाया गया। नेत्रहीन वृद्ध जिला चिकित्सालय इमरजेंसी ओपीडी के सामने भूंखा प्यासा बैठा था। नेत्रहीन की यह दशा चौकी प्रभारी अमित कुमार से देखी न गयी और उन्होंने होटल से भोजन मंगवा कर उसे खिलाया। उनके इस परोपकार भरे कृत्य को जिसने देखा उसने भूरि-भूरि प्रशंसा किया।
Tags ayodhya dist. hospital ayodhya चौकी प्रभारी अमित कुमार नेत्रहीन वृद्ध को कराया भोजन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …