अयोध्या। जिला अस्पताल की ओपीडी के सामने बैठे नेत्रहीन को रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार द्वारा होटल से भोजन मंगवाकर मंगलवार की शाम लगभग 3ः30 बजे भोजन करवाया गया। नेत्रहीन वृद्ध जिला चिकित्सालय इमरजेंसी ओपीडी के सामने भूंखा प्यासा बैठा था। नेत्रहीन की यह दशा चौकी प्रभारी अमित कुमार से देखी न गयी और उन्होंने होटल से भोजन मंगवा कर उसे खिलाया। उनके इस परोपकार भरे कृत्य को जिसने देखा उसने भूरि-भूरि प्रशंसा किया।
8
previous post