बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
अयोध्या। आवासीय देवा पब्लिक स्कूल व देवा इण्टर कालेज में बालमेले का आयोजन हुआ। जिसमें विज्ञान, कला, क्राफ्ट की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की के साथ फूड स्टाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय जी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ विशिष्ट आनन्दसेन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर तथा फूड कोर्ट का शुभारम्भ विशेष अतिथि पूर्व सदस्य जिला पंचायत रेवतीगंज, के रामतीरथ सिंह व ब्लाक प्रमुख मसौधा के राम अचल यादव ने फीता काटकर किया।
विद्यालय प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्द भेंट कर समीर पाठक ने अतिथि बेंच लगाकर स्वागत किया। अतिथियों के स्वागत में सर्वप्रथम स्वागत गीत “आप यहां आये, आपका है स्वागतम्…“ प्रस्तुत किया। सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना द्वारा कार्यक्रम ने अपनी लय पकड़ी। इसी श्रृंखला में नन्दिनी, जाह्नवी, अंशिका, साक्षी, शगुन आदि ने बेटी बचाओ अभियान पर शानदार प्रस्तुति दी। अमृता, जिज्ञासा, अनु, परिधि आदि ने ओ री चिरया, नन्हीं सी गुड़िया पर मार्मिक प्रस्तुति दी। आसाम का लोकप्रिय बिहू नित्य ‘अलि अलि चाय के बागान..’ पर आयुषी, सान्या, अलका, रागिनी, स्नेहा, कनक आदि की प्रस्तुति ने सभी को असम पहुंचा दिया। कॉमेडी नाटक ‘फ्राड डॉक्टर एण्ड फेक ट्रीटमेंट’ में फरदीन ने अति व्यंगात्मक रूप से फर्जी डॉक्टर की भूमिका निभाई व समाज को संदेश दिया कि पढ़ाई में मेहनत व आर्शीवाद व विद्यालय प्रबंधन को विद्यालय के इस सफल आयोजन के लिये विशेष बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय जी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्कृति चिन्ह भेंट कर आभार ज्ञापित किया व कहा कि उनकी उपस्थिति ही कार्यक्रम को विशेष बनाती है तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति बच्चों में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करती है जो सदैव उन्हें कुछ नया करने के लिये प्रेरित करती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवा परिवार के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मीडिया तंत्र का प्रमुख हस्तियां उप प्रबंधक अजय उपाध्याय, मीडिया प्रभारी अमन उपाध्याय, को-ऑडिनेटर प्रतिभा, समीर पाठक सहित सभी ऑफिस स्टॉफ व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।