in ,

कृषि विवि में तैयार की जाएगी जैव उर्वरक़ कीटनाशक

– निर्मित होगी आधुनिक लैब व उर्वरक व कीटनाशक पर होगा शोध, लगेगी प्रोडक्शन यूनिट

अयोध्या। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में जैव उर्वरक व कीटनाशक तैयार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के प्रयास से केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय से पोषित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अतर्गत विवि को इस कार्य के लिए परियोजना स्वीकृत की गई है, जिस पर 2.87 करोड़ खर्च होंगे। इसके अंतर्गत जैव उर्वरक व कीटनाशक पर शोध व प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। विशव विधालय परिसर में इसके लिए आधार भूत ढांचा विकसित किया जाएगा। इसी में जैव उर्वरक व कीटनाशक पर एक मॉडल यूनिट तैयार की जाएगी, जो किसानों के लिए हमेशा शुलभ रहेगी। परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि विवि में जैव उर्वरक व जैव कीटनाशक के उत्पादन के लिए लैब विकसित की जाएगी। इसमें कृषि से जुड़े जैव उत्पादों को तैयार किया जाएगा। सस्ते व गुणवत्तायुक्त उर्वरक व कीटनाशक तैयार करने के लिए शोध किया जाएगा। यह यूनिट किसानों में जैव उत्पादों को बढ़ावा देने में सहायक भी होगी। इस यूनिट् के शुरू होने पर किसानों के बीच जैव उत्पाद आसानी से शुलभ रहेगी। परियोजना शुरू होने के छह माह बाद में उत्पादन व प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष में चार बार किसानों व युवा उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे ये जैव कीटनाशक व उर्वरक स्वयं तैयार कर सकें ओर इसका बिजनेस भी कर सकें। परियोजना में प्रशिक्षित किसान जैव उत्पाद तैयार कर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नागा साधु की हत्या का खुलासा, गुरुभाई ने ही की थी हत्या

पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण