फैजाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार द्वारा पांच शहरों के विद्युत वितरण का निजीकरण किये जाने के फैंसले का विरोध करना शुरू कर दिया है। 27 मार्च को प्रदेश व्यापी कार्य वहिष्कार किया जायेगा। संघर्ष समिति ने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर मे सोमवार को विरोध सभा किया। विरोध सभा में इं. हर्ष मंुशी, इ. ए.के. रघुवंशी, इ. एस.के. पाण्डेय, इं. डीसी दीक्षित, इ. मनोज गुप्ता, इं. पंकज तिवारी, इं.ऋषिकेश यादव, इं. विवेक मिश्रा, इं. एस.पी सिंह, लालचन्द्र वर्मा, रघुवंश मिश्रा, भगवती प्रसाद द्विवेदी, ज्योति चर्तुवेदी, अंकुर यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।