पीड़िता का आरोप : विपक्षी दबंग व सत्ता पक्ष से जुड़े हैं पुलिस कार्यवाही नहीं करना चाहती
मिल्कीपुर । घूर गड्ढे व आम रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण का विरोध करने पर गरीब के आशियाने को दबंगों ने जला दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है परन्तु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के थाना इनायत नगर के अलीपुर खजूरी पूरे टनटनवा पुर में दोपहर करीब 12 बजे दबंगों ने गरीब महिला ज्ञाना देवी पत्नी राजभर के घर में आग लगा दी। आग से घर की सारे गृहस्थी जलकर खाक हो गई गुहार पर दूसरे गांव वाले आकर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। पीड़िता ने बताया कि गांव के राम सजीवन वा दीनानाथ गोस्वामी घूर गड्ढा व आम रास्ते पर जबरन निर्माण करा रहे थे उक्त रास्ते से गांव के राज धर राजकरण लालजी राजमणि के मकान को आने का आम रास्ता था हो रहे निर्माण की सूचना डायल 100 नंबर पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण तो रोंकवा दिया लेकिन कहा कि राजस्व का मामला है 100 नंबर पुलिस के जाते ही विपक्षी राम सजीवन वह दीनानाथ लामबंद होकर लाठी डंडा लेकर छत पर कुछ दबंगों को लेकर चढ़ गए और मुझे मारा पीटा व घर में आग लगा दी जिससे सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना थाना इनायत नगर पर दी गई सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राम प्रकाश मिश्रा सिपाहियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित के जले मकान व जली गृहस्थी का आकलन कर विपक्षियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोंकवाया। पीड़िता का आरोप है की विपक्षी दबंग व सत्ता पक्ष से जुड़े हैं पुलिस कार्यवाही नहीं करना चाहती पीड़िता की देवरानी रेखा देवी पत्नी लाल जी ने थाना इनायत नगर पर राम सजीवन दीनानाथ नारायण दत्त अनिल कुमार तिवारी रवी प्रकाश पांडे के विरुद्ध तहरीर दी है प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है मामला राजस्व जुड़ा है निर्माण कार्य रखवा दिया गया है जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।