मसौधा क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर स्थित भवनों का डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से जनपद में एक और केंद्रीय विद्यालय का संचालन शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। इसी के क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद में एक और केन्द्रीय विद्यालय संचालित किये जाने के दृष्टिगत विद्यालय की कक्षाओं एवं कार्यालयों हेतु विकासखण्ड मसौधा क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय की कक्षाओं के शीघ्र अति शीघ्र संचालन हेतु विकासखण्ड मसौधा क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के चयनित भवनों कमरों को आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं रंगाई- पुताई कराने, परिसर को साफ -सुथरा करने, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया तथा विद्यालय संबंधित समस्त आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एक और केन्द्रीय विद्यालय का संचालन करने हेतु अस्थायी तौर पर भवनों का चयन कर लिया गया है, जिसके क्रम में प्रथम चरण में विद्यालय शीघ्र ही कक्षा 1 से 5 तक के कक्षाओं में बच्चों के प्रवेश लिये जाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एक और केन्द्रीय विद्यालय होने से अभिभावकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का एक और शिक्षण संस्थान प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, प्रभारी प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय, खंड विकास अधिकारी मसौधा, आचार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान आदि लोग उपस्थित रहे।