अयोध्या। विधानसभा क्षेत्र अयोध्या की ग्राम सभा रामपुरवारी में यादव और निषाद बिरादरी की व मिल्कीपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जगदीशपुर में 6 दलित व ईट गांव में 14 दलित परिवारों की गत दिन गृहस्थी आग से जलकर राख हो गई। समाजसेवी राजन पांडेय ने सभी 33 पीड़ित परिवारों को मदद पहुचाने के लिए अपने बेटे जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेजा।
अंकित ने सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता के तौर पर 500 रुपये नकद व दरी तथा चद्दर वितरित किया। समाजसेवी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति में खुद जानकारी दी। कहा कि मेरा परिवार हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ा है बस आप सब का आशीर्वाद चाहिए।