रुदौली । तहसील क्षेत्र के मुजफ्फर पुर गांव में गुरुवार को शिव सेना के प्रदेश सचिव डा सन्तराम यादव ने शिव सेना चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि शिवसेना प्रदेश में 25 सीटो पर चुनांव लड़ रही है। जब पार्टी पॉवर में आएगी तो सबसे पहले राम मंदिर बनेगा ,आतंकवाद का नामोनिशान मिटाते हुए कश्मीर से धारा 370 भी हटाएगी। वही शिव सेना प्रत्याशी महेश तिवारी ने कहा कि अयोध्या से मुझे प्रत्याशी बनाया गया है साधु संतों व जनता का भी सहयोग मिल रहा है।इस अवसर पर बब्बू पांडेय ,राज बहादुर वर्मा,अतुल जायसवाल लवकुश यादव ,राकेश यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli शिव सेना के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …