समाजसेवी राजन पाण्डेय है फिल्म के निर्माता
पति पत्नी के सम्बन्धों के विभिन्न आयामों को उकेरा गया है इस फिल्म में
फैजाबाद। राज फिल्मस एण्ड इण्टरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बालीवुड हिन्दी फिल्ग ’’फंगस’’ जो कि केषव फिल्म से अनुबन्धित है। इस फिल्म का भव्य उद्घाटन फिल्म के निर्माता राजन पाण्डेय की उपस्थिति में फिल्म के नायक ऋशि भूटानी, नायिका हिमानी साहनी फिल्म के निदेषक प्रवीण हिंगोनिया एवं फिल्म के संगीत निदेषक सुनीत राजदान द्वारा पूर्ण उल्लास के साथ जोरदार तरीके से आगरा के मषहूर होटल भावन क्लार्क इन में दर्जनों पत्रकारों के बीच हुआ। फिल्म के निर्माता राजन पाण्डेय फैजाबाद कुमारगंज के प्रख्यात समाजसेवी है। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने मीडिया के लोगों के बीच कहा कि यह फिल्म आज के परिवेष में दामपत्यि जीवन में पति पत्नी के बीच के रिस्ते में विभिन्न कारणों से आ रही खटास एवं अन्ततः अलगाव तक पहुंच रहे परिणामों को लेकर फिल्म में षानदार तरीके से दर्षाया गया है। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि फिल्म में दर्षकों को सम्पूर्ण मनोरंजन के साथ एक सन्देषात्मक निश्कर्स प्राप्त होगा चूंकि पति पत्नी के मोहब्बत पर आधारित है। इसलिए इसका षानदार उद्घाटन प्यार मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल के लिये विष्व विख्यात नगरी आगरा में किया गया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस फिल्म की सफलता में आप सभी सम्मानित दर्षकों का सम्पूर्ण साथ चाहिए जिससे हमारा उ0प्र0 विष्व पटल पर अपना अलग मिषाल पेष कर सकें। उन्होने बताया कि फिल्म के नायम ऋशि भूटानी अभी तक गाँधी गिरी, बोलोराम, जय जवान जय किसान, राम रतन जैसी हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके है और राम रतन फिल्म को अवार्ड भी मिल चुका है। राजन पाण्डेय ने बताया कि फिल्म फंगस की सूटिंग आगरा के साथ साथ मलेषिया, मेरठ, फैजाबाद, बाम्बे इत्यादि कई जगहों पर होगी। फिल्म के उद्घाटन के अवसर पर हजारो की संख्या मंे जनमानस पूरी उत्साह के साथ उपस्थित रहा। श्री पाण्डेय ने उम्मीद जतायी उनके गृह जनपद फैजाबाद के साथ साथ पूरे हिन्दी भाशी प्रदेष में यह फिल्म सफलता के नये आयाम स्थातिप करेगी।ं