सरकारी व निजी अस्पतालों को सामान्य ओपीडी सेवाएं शुरू करने का जारी हुआ निर्देश
अयोध्या। कोविड-19 यानि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अस्पतालों की ओपीडी सेवा स्थगित कर दी गयी थीं द्य केवल आकस्मिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के बाद अब अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को भी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे परन्तु अब सामान्य ओपीडी की स्वास्थ्य सेवा भी शुरू कर दी की गई है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ये सेवा बहाल कर दी गई है साथ ही साथ यह हिदायत भी दी गई है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य किया जाय। मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले व्याक्तियो की इन्फ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिग की जायेगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार आ सकता है रोगी के साथ आने वाले को भी मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य है स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईएलआई के लक्षण ( जुखाम खासी सांस लेने में दिक्कत / तकलीफ ) वाले रोगियों को प्रथक कक्ष में जाचं / उपचार किया जाएगा। चिकित्सालय परिसर में उपरोक्त कक्ष के संबंध में दिशा सूचक चिन्ह प्रदर्शित किये जाए जिससे आईएलआई लक्षण वाले सभी रोगी पंजीकरण काउन्टर पर ना जाए तथा सम्बंधित कक्ष में अपनी जाँच कराते हुए उपचार प्राप्त करे। पंजीकरण काउन्टर पर पर्चा बनाने वाले व्याकित द्वारा मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाए द्यऐसे स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन ओ पी डी में आने वाले रोगियों की संख्या अधिक होती है वहा एक से अधिक पंजीकरण काउन्टर स्थापित किये जाए तथा प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेसिंग नियमो का पालन किया जाए एनसीडी जैसे शुगर उच्चरक्त चाप आदि के रोगियों को एक माह की औषधियाँ उपलब्ध कराई जाए द्य जिससे रोगी को बार बार चिकित्सालय न आना पड़े।
ओपीडी रोगियों के जाँच एवं उपचार हेतु कार्यरत सभी चिकित्सको एवं कर्मचारियो द्वारा मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए द्य ओपीडी कक्ष के बाहर प्रतीक्षारत क्षेत्र में भी सामाजिक दूरी सम्बंधित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों के फर्श दीवारों फर्नीचर दरवाजे हैंडिल एवं अन्य सतहों का हैपोक्लोराइड घोल से नियमित विसंक्रमण किया जाए द्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड 19 के बचाव संबंधी आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाए द्य उपरोक्त दिशानिर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे। इसके चलते बहुत से लोगों के जरूरी आपरेशन भी कुछ समय से लंबित चल रहे थे जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। उनके लिए ख़ुशी की बात है कि अब उनके आपरेशन भी हो सकेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी चलते रहने की सम्भावना है, इसके चलते सामान्य ओपीडी चिकित्सा सुविधाओं को लम्बे समय तक नहीं रोका जा सकता । इसलिए जिले के सभी जिला चिकित्सालयों, संयुक्त चिकित्सालयों, महिला चिकित्सालयों ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में तत्काल सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं को शुरू किया जाए । इस दौरान पूर्ण सावधानी और प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा । अस्पतालों को जिन जरूरी सेवाओं को शुरू करने को कहा गया है उनमें सर्जरी से सम्बंधित ओपीडी सेवाएं भी शामिल हैं।