अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के आदेशानुसार परिसर में संचालित एम0ए0, एमएससी एवं वोकेशनल पाठ्यकर्मों के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम और अष्टम सेमेस्टर, एमटेक द्वितीय सेमेस्टर, एमबीए एवं एमसीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अतिशीघ्र कराना प्रस्तावित है। परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में परीक्षा के संबंध में छात्र-छात्राएं 15 मई 2019 से 28 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक एवं निदेशक से यह अपेक्षा की जाती है कि 15 मई 2019 से ही पूरित आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन एवं वेरिफिकेशन 31 मई 2019 तक करते हुए 3 जून 2019 तक विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात आवेदन पत्र अभिलेखो के साथ परीक्षा विभाग एवं ईडीपी में जमा कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के संबंध में विभागों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि पूरित परीक्षा आवेदन पत्रों का स्वयं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर ले। औपचारिकताओं के पूर्ण न होने पर संबंधित छात्रों का परीक्षा फल घोषित नहीं किया जाएगा।
अवध विवि के आवासीय पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन शुरू
10