अवध विवि प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्नातक 30 अप्रैल व परास्नातक पाठ्यक्रमों में 31 मई तक किया जा सकेगा आवेदन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी, 2019 से प्रारम्भ कर दी गयी है। स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च, 2019 तक निर्धारित की गयी थी अब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के आदेशानुसार अभ्यर्थिंयों को स्नातक पाठ्यक्रम के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल, 2019 तक बढ़ा दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2019 निर्धारित किया गया है। परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 31 मई, 2019 तक कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई, 2019 निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र, सूचना, अर्हता एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rmlauentrance.in पर उपलब्ध है। इस सम्बन्ध में आवासीय परिसर प्रवेश परीक्षा-2019 के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के स्नातक पाठ्यक्रमों में बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0पी0ई0एस0, बी0 लिब0 आई0एस0सी0 एवं बी0एस0सी0 (फिजिक्स, मैथ, इलेक्ट्रानिक्स), (फिजिक्स, मैथ, कमेस्ट्री), (फिजिक्स, मैथ, कम्प्यूटर साइंस), (माइक्रोबायोलाॅजी, बायोकेमेस्ट्री केमेस्ट्री), (माइक्रोबायोलाॅजी, केमेस्ट्री, इन्वायरमेंट साइंस) एवं परिसर में संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों (स्नातक स्तर के) में बी0वोक0 इन जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी0वोक0 इन टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटलिटी, बी0वोक0 इन फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलाॅजी, बी0वोक0 इन फाइन आर्ट(विजुअल आर्ट) शामिल है। अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में (विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय) में बी0पी0एड0, एल0एल0बी0(त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय केवल सम्बद्ध महाविद्यालयों हेतु) है।
यू0पी0एस0ई0ई0-2019 के माध्यम से बी0टेक0 इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, बी0टेक0 इन कम्प्यूटर साइंस, बी0टेक0 इन इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी, बी0टेक0 इन इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन, बी0टेक0 इन सिविल इंजीनियरिंग, बी0टेक0 इन इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में प्रवेश दिये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन को देखते हुए प्रवेश परीक्षा करायी जायेगी जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya